Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः ट्रैफिक जवान रंजित दिखे माइकल जेक्शन की अंदाज में सिग्नल देते हुए

image

Aug 12, 2019

अनिल बैरागी- इंदौर के ट्रैफिक जवान रंजित की ट्रैफिक स्टाइल का दीवाना उज्जैन का जवान हो गया है और सोशल मिडिया पर रंजित की स्टाइल को देख अब खुद भी उसे फोलो करने लगा है। उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे पर ड्यूटी करने वाले अशोक गोड की एक्शन के आम लोग दीवाने हो रहे हैं और इसी बहाने ट्रैफिक नियमों का पालन भी कर रहे हैं।

उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे पर तैनात हैं ट्रैफिक जवान अशोक गोड, जो पूर्ण समर्पण के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सँभालने में लगा हुआ है। माइकल जेक्शन की तरह घूम-घूम कर ट्रैफिक को सँभालने की इस जवान की इसी अदा का हर कोई दीवाना हो रहा है। अगर कोई ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने की कोशिश भी करता है तो अशोक गोड की एक्शन को देखने के लिए रुक जाता है।

अशोक ने रंजित को देख कर ही उज्जैन में ट्रैफिक में काम करने के अंदाज को बदला

इस स्टाइल को आप ने इंदौर के हाई कोर्ट के बाहर देखा होगा, जहां रंजित नामक ट्रैफिक जवान अपनी अदा के कारण जाना जाता है और वह अलग अंदाज में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालता है। अशोक ने रंजित को देख कर ही उज्जैन में ट्रैफिक में काम करने के अंदाज को बदल दिया। जिसके कारण लोग ट्रैफिक पालन करने के लिए मजबूर हो गए। अशोक अक्सर यूट्यूब पर इंदौर ट्रैफिक पुलिस के आइडल रंजित को वाच करते थे और वीडिओ को देख-देख कर खुद को भी रंजित की तरह बना लिया और आज उज्जैन में ट्रैफिक पुलिस में चर्चा में आ गए हैं। वाहन चालक भी अशोक की स्टाइल के दीवाने हो गए हैं। चिलचिलाती धूप हो या तेज बारिश, अशोक के हौसलों का जवाब नहीं। अशोक के निर्देश को लोग उनकी स्टाइल के कारण मानते हैं। घूम-घूम कर यातायात रोकना, हाथों की स्टाइल से वाहनों को ग्रीन सिग्नल पर पास करवाना या फिर ट्रैफिक खुलने के दौरान बीच में आने वाले मवेशी या पैदल यात्रियों को तरीके से एक और से दूसरे और करवाना ही अशोक का अंदाज है।