Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन फार्म खरीदने का सिलसिला शुरू

image

Oct 16, 2018

सुशील सलाम - विधानसभा चुनाव को लेकर कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन फार्म खरीदने का सिलसिला शुरू हो जाएगा अधिसूचना के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर रानू साहू ने जानकारी दी इस बार चुनाव आयोग ने एक नया नियम भी इसमें जोड़ा है जिसके तहत नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद जो प्रत्याशी मैदान में होंगे उन्हें चुनाव के 2 दिन पूर्व (10 नवम्बर) तक तीन बार अपना रिकॉर्ड पेपरों में छपवाना अनिवार्य होगा।

साफ छवि के नेताओ के चेहरे खिल सकते है तो वहीं कुछ ऐसे भी नेता जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है और वो टिकिट के लिए दावेदारी कर रहे है उन्हें निराशा हो सकती है क्योंकि इस रिकॉर्ड में प्रत्याशियों को यदि उनके खिलाफ  आपराधिक प्रकरण दर्ज है तो उसकी भी पूरी  डिटेल छपवाना पड़ेगा  जिससे जनता उनके करतूतों से पूरी तरह वाकिफ हो जाएगी और इसका असर उनके जीत हार पर भी पड़ सकता है।

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर कल से शुरू होने जा रहा है लेकिन दोनों ही दिग्गज पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्यशियों के नामो की घोषणा नही की है जिससे दोनों पार्टियों की नज़र इस बात पर भी होगी कि बिना नाम के एलान हुए कौन कौन से उनके नेता नामाकन फार्म खरीद रहे है।