Loading...
अभी-अभी:

गंदगी के मामले में पहले पांच राज्यों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़

image

Sep 9, 2016

भोपाल। नेशनल सैम्पल सर्वे की ताजा रिपोर्ट में सिक्किम स्वच्छता के मामले में नंबर एक पर है, वहीं सबसे गंदे राज्यों में झारखंड नंबर एक पर बना हुआ है। एमपी को गंदे राज्य में चौथा स्थान दिया है। स्वच्छता की लिस्ट में केरल को दूसरा तो मिजोरम को तीसरा स्थान दिया है।

क्या है रिप्रोर्ट

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रिपोर्ट जारी की। एनएऩएसओ ने पिछले साल की जून में देश के 26 राज्यों के 3788 गांव में सर्वे किया था। जिसमें साफ सफाई का जायजा लिया गया। 10 सबसे गंदे राज्यों में एऩसीपी और एनडीए की सरकार है। गुजरात को स्वच्छता के मामले में 14वां स्थान दिया है।   

पहले पांच राज्यों में बीजेपी शासित तीन राज्य

ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी को लेकर 26 राज्यों में हुए सर्वेक्षण के आधार पर राज्यों को रैंकिंग दी गई है. इस लिस्ट में टॉप पांच राज्यों में से तीन बीजेपी शासित राज्य हैं. जिनमें शिवराज सिंह चौहान की सरकार शासित मध्य प्रदेश, रमन सिंह का छत्तीसगढ़ और रघुवर दास सरकार का झारखंड शामिल है.