Loading...
अभी-अभी:

ओपी रावत दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, अधिकारियों की ली बैठक

image

Sep 1, 2018

हेमंत शर्मा - मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर है उन्होंने राजनीतिक दलों सहित अधिकारियों की बैठक ली है वहीं न्यू सर्किट हाउस में जागरूकता के लिए लगाए प्रदर्शनी का उन्होंने शुभारंभ किया इस दौरान जब वो प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे थे तो इसी दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने निर्वाचन प्रदर्शनी के दौरान राज्य के निर्वाचन आयुक्त सुब्रत साहू पर नाराजगी जताई।

सुब्रत साहू पर जताई नाराजगी

प्रदर्शनी के दौरान VVPAT गवर्नेंस से संबंधित किताबें और ब्राऊसर नहीं होने पर उन्होंने सुब्रत साहू को टोका कहा VVPT को लेकर यहाँ क्या हो रहा है? ये सबसे ज्यादा प्रायोरिटी वाली चीजें हैं, इसे यहाँ होना चाहिए....दरअसल राज्य निर्वाचन आयुक्त सुब्रत साहू ने उन्हें कहा था कि, अभी यहाँ सारी चीजें नहीं है अलग से रखवा दी जाएगी इसी बात पर ओपी रावत काफी नाराज हो गए।

क्या है VVPAT?

VVPAT का मतलब, Voter Verifiable Paper Audit Trail (VVPAT) or Verifiable Paper Record (VPR) है, इसका मतलब ऐसी EVM मशीन जो मतदाता के दिये हुए वोट को वेरीफाई करेगी ताकि मतदाता संतुष्ट हो सके आपको बता दें कि इन दिनों सभी राजनीतिक दल इस VVPAT मशीन को लेकर जोर दे रहे हैं, ताकि वोटिंग में होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सके।