Loading...
अभी-अभी:

अपने ही मकान को पाने के लिये पिछले 3 साल से भटक रही वृद्ध महिला

image

May 22, 2018

एक 76 वर्षीय वृद्ध महिला अपने ही मकान को पाने के लिये पिछले 3 साल से भटक रही है महिला पिछले साल सिटी कोतवाली जषपुर में भी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर मकान को खाली कराने की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने महिला के आवेदन को रद्दी की टोकरी मे डाल दिया होगा।

यही कारण है कि साल भर बाद भी उसके आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़ित वृद्ध महिला श्रीमती बी.एक्का सेवा निवृत्त कर्मचारी है वर्ष 2001 में शासकीय जिला चिकित्सालय जषपुर से स्टाफ नर्स के पद से रिटायर हुई वृद्ध महिला श्रीमती बी.एक्का ने बताया कि जषपुर के बालाजी टोली में उनका स्वयं का मकान है।

लगभग चार साल पहले उसके दामाद का छोटा भाई षिवनारायण के कहने पर वह बालाजी स्थित मकान को रहने के लिये दे दी थी मकान लेते वक्त षिवनारायण ने वृद्ध महिला श्रीमती बी.एक्का से कहा था कि जब भी वे बोलेंगी मकान खाली कर देगा।समय बितने के बाद जब श्रीमती एक्का स्वयं के रहने के लिये षिवनारायण को मकान खाली करने के लिये बोली तो षिवनारायण मकान खाली करने बजाय वृद्ध महिला को जान से मारने की धमकी देता है।

थक हार कर वृद्ध महिला श्रीमती एक्का मंगलवार (आज) को कलेक्टर जनदर्षन में कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला को आवेदन देते हुए मकान खाली कराने की गुहार लगाई है वर्तमान में वृद्ध महिला श्रीमती बी.एक्का जषपुर के बीजली टोली में किराये के मकान में रहती है उन्होंने बताया कि मकान का किराया हर माह ढाई हजार रूपये अदा करती हैं।

जबकी उनका स्वयं का मकान है उन्होंने बताया कि उनका एक बेटी के अलावा दुनिया में कोई नहीं है वह चाहती हैं कि जब वे इस दुनिया से विदा हो तो उनकी अर्थी स्वयं के मकान से निकले यही ईच्छा लेकर वे पिछले तीन साल से मकान को पाने लिये संर्घर्ष कर रही हैं लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है।