Loading...
अभी-अभी:

लोगों का मनोरंजन कर रहे जादूगर आनंद की बढ़ सकती है मुश्किलें

image

May 22, 2018

इंदौर में जादू का शो दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे जादूगर आनंद की मुश्किलें बढ़ सकती है उनके मैजिक शो में हाथी गायब करने वाले करतब पर आपत्ति जाहिर करते हुए प्यूपिल फ़ॉर एनिमल्स संस्था द्वारा हाइकोर्ट की शरण ली गयी है संस्था द्वारा याचिका दायर कर हाथी वाले करतब को बंद करवाने की अपील हाई कोर्ट से की गयी है।

दरअसल जादूगर आनंद बीती 4 मई से इंदौर शहर के रविंद्र नाट्य गृह में जादू के करतब दिखा रहे है जादूगर के शो में हाथनी का विशेष करतब भी दिखाया जा रहा है जिसमे जादूगर दर्शकों की आँखों के सामने हथिनी को गायब कर देता है इस करतब की खबर इंदौर के प्यूपिल फ़ॉर एनिमल्स संस्था के सदस्यों को लगी इसके बाद सदस्यों ने शो में जाकर हथिनी को गायब करने वाला करतब भी देखा करतब के बाद संस्था सदस्यों ने जब हथिनी की हालत देखी तो पता चला कि चोटिल होने के बावजूद उससे करतब करवाया जा रहा है।

सदस्यों के मुताबिक जब उन्होंने इस तरह करतब दिखाने पर आपत्ति ली तो शो संचालकों ने कलेक्टर से अनुमति मिलने का हवाला देते हुए शो को जारी रखा है ऐसे में प्यूपिल फ़ॉर एनिमल्स संस्था के सदस्यों ने घायल हथिनी जिसका नाम रजनी बताया जा रहा है उसको राहत देने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है संस्था सदस्य शेलेन्द्र चौहान ने बताया कि हाथी एनिमल वेलफेयर बोर्ड की टाइप -1 कैटेगरी में आता है और उसके घायल होने के बावजूद उसका मैजिक शो में उपयोग करना पशु क्रूरता में शामिल है चोटिल हाथी का इस्तेमाल जादू के खेल में नही किया जा सकता है फिलहाल इस मामले में दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होनी है।