Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम कीदा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मनमानी जोरों पर

image

Jan 5, 2019

शेख़ आलम - पूरा मामला धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम कीदा का है जो बच्चों का न्यू   कहे जाने वाला आंगनवाड़ी केंद्र महज सहायिका के भरोसे खुलता है। आपको बता दें आंगनबाड़ी में छोटे मासूम बच्चे पढ़ते है इसलिए ये बहुत ही संवेदनशील हो जाता है ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का न होना विशेष चिंतन का विषय है यहां सेक्टर प्रभारी व परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ियों में ध्यान न देना एवं औचक निरीक्षण का अभाव साफ तौर पे इस बात की ओर इसारा करता है।

आज तक नहीं उठाया गया कोई सार्थक कदम

इसमें कहीं न कहीं अधिकारी कर्मचारियों की सांठ गाँठ है 5 माह तक आंगनबाड़ी से अनुपस्थित कार्यकर्ता संतोषी राठिया पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही का न होना इसकी वजह समझना ज्यादा कठिन नहीं है जबकि बच्चों के अभिभावक लगातार अपने स्तर पर गांव के मुखिया व् जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत करते आ रहे हैं। लेकिन आज तक इस गंभीर मामले में कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए कीदा के  सिदारपारा आंगनबाड़ी में 21 बच्चों की देखरेख आंगनबाड़ी सहायिका चेनेश्वरी द्वारा किया जा रहा है।