Sep 16, 2025
जबलपुर के अस्पताल में चूहों का आतंक, मरीज की एड़ी कुतरी, हड़कंप मचा
अरविंद दुबे जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चूहों के आतंक ने हड़कंप मचा दिया है। इंदौर में चूहों द्वारा मरीजों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं के बाद अब जबलपुर में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां मानसिक रोग विभाग में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को चूहों ने काट लिया, जिससे अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
चूहों ने कुतरी मरीज की एड़ी
जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में चूहों का आतंक चरम पर है। सिहोरा की 25 वर्षीय और नरसिंहपुर की 50 वर्षीय महिला मरीज के साथ-साथ उनके 26 वर्षीय बेटे की एड़ी चूहों ने कुतर डाली। मरीज सरोज मेहरा के बेटे जगदीश ने बताया कि रात 3 बजे उनकी मां की एड़ी को चूहों ने काट लिया, जिससे लाल निशान पड़ गए। डॉक्टरों ने तीन इंजेक्शन लगाए, लेकिन चूहों के डर से मरीज रातभर सो नहीं पाए।
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। पुरानी बिल्डिंग, खराब सीवरेज और गंदगी चूहों के बढ़ने का कारण बनी। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि पेस्ट कंट्रोल कराया जा रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
70 साल पुरानी अस्पताल की बिल्डिंग में दरारें और खराब रखरखाव चूहों की समस्या को बढ़ा रहे हैं। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद सुरक्षा और स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। यह घटना अस्पताल की लचर व्यवस्था को उजागर करती है।