Jan 5, 2019
दुलेन्द्र कुमार पटेल - आदर्श ग्राम्य भारती उ. मा. विधालय तमनार में मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन कर वयोवृद्ध महिलाओं,माताओं,वरिष्ठ नागरिको का तिलक-रोली,पुष्पहार एवं श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया गया। मातृ सम्मेलन में रंगोली, फैंसी ड्रेस, गीत एवं छात्र-छात्राओ द्वारा मनमोहक देशभक्ति गीत, लोकनृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा केजी से बारहवीं तक के विभिन्न खेल-कूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, एनसीएन, और अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बालमेला में स्कूली बच्चों द्वारा समूह में विभिन्न व्यंजन बनाकर विक्रय किया गया। सर्वाधिक बिक्री करने वाले समूह को पुरस्कृत किया गया।
संचालक एल.एन चौधरी- महिलायें शक्ति स्वरूपा है
संचालक एल.एन चौधरी ने कहा कि बेटी पढ़ेगी, विकास गढ़ेगी। जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। अब वो समय चला गया जब महिलायें घर की चारदिवारी तक सीमित थी। आज महिलायें हर क्षेत्र में कार्य कर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास कार्य कर रही हैं। महिलायें शक्ति स्वरूपा है, हम सब प्रण लें कि अपने बेटियो को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगें, और बेटों के बराबर शिक्षा, पोषण, सम्मान देगें। बेटी पढ़ेगी तो घर-परिवार, समाज, गांव, देश का सर्वांगीण विकास होगा। यहां के छात्र छात्रायें पढ़ाई के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सराहनीय प्रदर्शन कर रहे है। वे सभी विकास के पथ पर निरन्तर बढ़ते जाएं और क्षेत्र का नाम रोशन करें।