Loading...
अभी-अभी:

फुटपाथ पर अपनी माँ के साथ सो रहे 3 साल के बच्चे का हुआ अपहरण, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

image

Jan 5, 2019

अज़हर शेख - इंदौर में फुटपाथ पर अपनी माँ के साथ सो रहे 3 साल के बच्चे का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां कम्बल ओढ़े 2 बदमाश पहुंचे और माँ के साथ सो रहे बच्चे को उठा ले गए बच्चे के अपहरण की पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है। मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है यहाँ थाने से कुछ दूरी पर बडनगर का रहने वाला 3 साल का बंटी अपनी माँ के साथ फूटपाथ पर सोया हुआ था आधी रात के बाद कम्बल ओढ़े 2 बदमाश वहा पहुंचे और बंटी को उठा ले गए।

घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद

बदमाशो की पूरी करतूत वहां लगे  सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी घटना की जानकारी अल सुबह माँ को लगी जब बच्चा वहा नहीं मिला उसे हर जगह तलाशने के बावजूद जब वह नहीं मिला तो मामले की शिकायत छोटी ग्वालटोली पुलिस को की गयी शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के फूटेज खंगाले तो उसमे बदमाश बंटी का अपहरण करते हुए नजर आ गए हालांकि बदमाशो की तस्वीरे स्पष्ट नहीं है लेकिन पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।