Loading...
अभी-अभी:

किसानों के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पंहुचे पीसीसी सचिव

image

Mar 17, 2018

धमतरी। छत्तीसगढ सरकार ने प्रदेश में अल्प वर्षा के चलते किसानों को दलहन और तिलहन फसल लगाने की अपील की थी, जिस पर किसानों ने सरकार की बात मानते हुए अपने खेतों में दलहन तिलहन की फसल लगाई है।

80 फीसदी किसानों ने लगाई फसल...

धमतरी जिले में करीब 80 फीसदी किसानों ने खेतों में दलहन तिलहन की फसल लगाई है, लेकिन जिले में इस फसल को बेचने के लिये कोई भी बाजार नहीं है। ऐसे में किसान दुविधा में पड़ गए हैं कि दलहन तिलहन की फसल को बेचेंगे कहां। उनके पसीने की कमाई को आखिर कौन खरीदेगा। जिसके चलते पीसीसी सचिव अनोखे अंदाज में बैलगाड़ी पर सवार होकर किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पंहुचे, और शासन प्रशासन से दलहन तिलहन के लिए समर्थन मूल्य की मांग की।

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी...

वहीं इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए समर्थन मूल्य की मांग की। इस बीच इलाके के करीब दर्जन भर गांव के किसान पहुंचे थे। किसानों की मानें तो उन्होंने दलहन तिहलन के बीज को मंहगे दामों पर खरीद कर फसल लगाई है, और इन फसलों को बेचने के लिए यहां कोई भी बाजार नहीं है, जिसके चलते बिचौलिये उनके उपज को औने पौने दाम पर मांग रहे हैं, जिससे किसान शासन से काफी नाराज हैं।

पीसीसी सचिव का कहना...

वहीं पीसीसी सचिव का कहना है कि सरकार की बात को मानकर किसानों ने अपने खेतों में दलहन तिलहन की फसल लगाई है। सरकार को चाहिए कि वे किसानों के पसीने की कमाई को वाजिब दाम पर खरीदे।पीसीपी सचिव ने कहा है कि अगर शासन किसानों की उपज को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदती तो हमें आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ेगा। बहरहाल जिला प्रशासन किसानों की मांग को शासन तक पहुंचाने की बात कह रहा है।