Loading...
अभी-अभी:

दो दिवसीय नदी महोत्सव का समापन, नदियों को सहेजने पर की चर्चा

image

Mar 17, 2018

होशंगाबाद। जिले में नर्मदा तवा संगम बांद्राभान पर  आयोजित दो दिवसीय नदी महोत्सव का आज समापन हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अनिल माधव दवे की स्मृति  में बने अनिल माधव परिसर में आयोजित दो दिवसीय नदी महोत्सव में  सहायक नदियों के परिवेश को लेकर शोधार्थियों और विशेषज्ञों ने विमर्श किया और नदियों को सहेजने पर चर्चा कर कार्य योजना तैयार की।

ये रहे उपस्थित...

इस दौरान  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा सहित अन्य अतिथि समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। महोत्सव के समापन पर  नर्मदा समग्र द्वारा 2 माह में  चर्चा के दौरान आए  विषयों पर एक प्रस्ताव तैयार कर  समाज के सामने प्रस्तुत करने की बात कही। कार्यक्रम का आयोजन म.प्र.जन अभियान परिषद, नर्मदा समग्र एवं नर्मदा सेवा मिशन के सयुंक्त तत्वाधान में हुआ जिसमें करीब जिसमें करीब 350 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा...

पंचम नदी महोत्सव में सहायक नदियों का संरक्षण, नदी किनारे की संस्कृति एवं समाज, नदी कृषि एवं आजीविका का परस्पर संबंध और नदी का अस्तित्व और जैव विविधता जैसे विषयों पर मंथन चार सामानांतर सत्र में किया गया। नदी महोत्सव में 26 विषय विशेषज्ञ एवं 350 प्रतिभागियों और नदियों पर काम करने वाले लोगों ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर नदी संरक्षण के लिए अपने सुझाव दिए।