Loading...
अभी-अभी:

तमनारः आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार में हुआ चहुंओर शांतिपूर्ण मतदान

image

Apr 24, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल- केलो कोयलांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार में लोकसभा चुनाव देश का महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुये हर्षोल्लास के साथ मतदान किया। युवाओं व वरिष्ठजनों ने लोकसभा चुनाव महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान किया। अधिकतर युवा मतदाता मतदान कर सेल्फी लेकर आनंदित हुए।  प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रों में लम्बी कतार कर बावजूद शांतिपूर्ण मतदान किया गया। 5 बजे तक 75 प्रतिशत मतदान एवं कई जगह में कतार में रहकर मतदान किया गया। तमनार विकास खंड में कुल 98 मतदान केंद्र, जिसमें देवगढ़ दिव्यांग मतदान केंद्र, प्राथमिक शाला तमनार, गोढ़ी आदर्श मतदान केंद्र, हाई स्कूल तमनार व बासनपाली को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया था। मतदाता मतदान केंद्र में पानी व छाया की बेहतर व्यवस्था से गदगद हुए।

राजनीतिक दलों और पुलिस-प्रशासन की तैयारियों से खुश हुये मतदाता

आदर्श मतदान केंद्र, संगवारी, दिव्यांग मतदान केंद्र में मतदाताओं का भारी उत्साह देखा गया। लोकसभा चुनाव में नए मतदाताओं के साथ वरिष्ठ व वयोवृद्ध सौ साल से अधिक उम्र मतदाताओं ने शत-प्रतिशत मतदान किया। वयोवृद्ध भागीरथी पटनायक तमनार, जगनारायण पटनायक, पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया, सत्यानन्द राठिया, डीडीसी उत्तराकुंवर राय, डीडीसी सुरेंद्र सिंह सिदार, जनपद अध्यक्ष शशिरेखा राठिया सहित जनप्रतिनिधियों ने मतदान कर अन्य लोगों को शत प्रतिशत मतदान की अपील की। रायगढ़ लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के गोमती साय एवं कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया के साथ ही  है। सभी राजनीतिक दलों और पुलिस-प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान की भव्य तैयारी की थी। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के साथ वरिष्ठ नागरिकों वृद्धजनों व विकलांगो को मतदान में सुव्यवस्थित मतदान हेतु स्काउट गाइड का सराहनीय योगदान रहा।