Loading...
अभी-अभी:

राजधानी छावनी में तब्दील, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

image

Jun 25, 2018

पुलिस परिवार का आंदोलन सफल नजर होता आ रहा है पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बाद भी पुलिस के परिजनों ने बड़ी संख्या में धरनास्थल पहुचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के परिजनो ने गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसे देखते हुए वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने इन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया है बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी पुलिस के परिजनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह प्रदर्शनकारी अपनी मांगो को जायज ठहराते हुए सरकार से उसे पूरा करने की मांग कर रहे है गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने सरकार को तानशाह बताते हुए कहा कि जब बड़े अधिकारियो की मांग पूरी होती है, तो हमारी क्यो नहीं हो रही है पुलिस उन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार कर रही है वहीं विधायक आरके राय भी उनका समर्थन करने पहुंचे और उन्होंने कहा कि, इनकी मांगे जायज है मैं भी पुलिस का अधिकारी रहा हुं। 

पुलिस विभाग में बहुत समस्याएं है और सरकार इनकी बातों को नही सुन रही है बता दें कि आज पुलिस परिवारों द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेरने का एलान किया है, जिसे देखते हुए राजधानी को छावनी में तब्दील क​र दिया गया है चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है क्योंकि प्रशासन ने पुलिस परिवारों को राजधानी में आंदोलन की अनुमति नहीं दी है इसके बावजूद हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों के परिजन धरना स्थल पहुंचने में कामयाब रहे।