Loading...
अभी-अभी:

लोगों की जागरूकता की कमी से पुलिस की योजना असफल

image

Oct 17, 2018

हेमंत शर्मा  - छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही रायपुर संभाग में पुलिस ने अपराधों पर नियंत्रण रखने क्राइम स्टॉपर नम्बर जारी किया था। बता दें की पुलिस ने इसके लिए बकायदा 40 टीमों का गठन किया है जो लगातार इन नम्बरों पर आने वाले फ़ोन कॉल्स पर त्वरित कार्यवाही करेंगे। लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के चलते पुलिस की ये सेवा अब तक सफल होती नहीं दिख रही है।

कुल 40 टीमों का किया गठन

बता दें कि खुद रायपुर एसपी अमरेश मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी और कहा की चुनाव में होने वाले आपराधिक गतिविधियों और चुनाव को प्रभावित करने वाले कारकों को रोकने के लिए क्राइम स्टॉपर हमने गठित किया है। लेकिन अब तक इसका सही रिस्पोंस हमें नहीं मिल रहा है उन्होंने कहा की इसके लिए इस बार हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बल मौजूद हैं। कुल 40 टीमों का गठन हमने केवल क्राइम स्टॉपर के लिए किया है। उन्होंने मीडिया से गुजारिश करते हुए कहा की आप लोग इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें ताकि बड़ी मात्रा में आम जनता इससे सीधे तौर पर जुड़ सकें। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके आस-पास किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि होती दिख रही है तो तत्काल ही इसकी जानकारी क्राइम स्टॉपर को उपलब्ध कराएं चाहे वह चुनावी अपराध हो या गैर चुनावी।

उन्होंने ये दावा करते हुए कहा है की किसी भी तरह की शिकायत पर तुरंत ही हमारी टीम कार्यवाही करेगी छोटी-बड़ी सभी अपराधों की जानकारी देने की अपील भी उन्होंने जनता से की है।