Loading...
अभी-अभी:

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, यात्री प्रतीक्षालय और पानी टेंकरो पर लिखे, विधायक एवं मुख्यमंत्री का नाम

image

Oct 18, 2018

अंकित तिवारी - तीन तीन मंत्रियो के जिला रायसेन में आदर्श आचार सहिंता हो रही बोनी सिद्ध।सम्पूर्ण जिले के चारो विधानसभा में यात्री प्रतीक्षालय और सार्वजनिक स्थानों एवं पानी टेंकरो पर स्थानीय विधायको एवं मुख्यमंत्री के नाम और फोटो लगे हुए हैं। वहीं 6 अक्टूबर को सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता लगी हुई हैं। लेकिन अभी तक नाम और पोस्टरों को नही हटाया गया हैं। वहीं यात्री प्रतीक्षालयों में नाम एव फोटो अंकित हैं और टेंकरो में नाम अंकित हैं जगह जगह पोस्टर लगे हैजिले में मंत्रियो के आगे आचार संहिता असफल नजर आ रही हैं।

हो रहा नियमों का उलंघन

आदर्श आचार संहिता लगते ही राजनीतिक नेताओ के नाम और पोस्टर हटा दिए जाते हैं लेकिन जिले की चार विधानसभा उदयपुरा, सिलवानी, सांची, भोजपुर विधान सभाओ में तीनों मंत्रियो का जादू के आगे निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता  बोनी साबित हो रही हैं। पंचायतों में खुलेआम विधायक सांसदों के लिखे टेंकर चल रहे हैं तो जिले के तीनो नेशनल हाइवे पर लगे यात्री प्रतीक्षालय पर विधायक और मुख्यमंत्री के नाम और फोटो आदर्श आचार संहिता की पोल खोल रहे हैं।

नहीं की जा रही कोई सरकारी कार्यवाही

मंत्री जी को आदर्श आचार संहिता लगने के बाद टेंकर देने की याद आई। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सरकार तो कार्यवाही का भरोसा दे रही हैं लेकिन जमीनी हकीकत ज्यूँ की त्यों बनी हुई हैं। लेकिन आदर्श आचार संहिता का उलंघन यहीं सिद्ध करता है कि तीनों मंत्रियो का जादू चल रहा है।