Loading...
अभी-अभी:

कोटाः पुलिस ने जब्त किया दो क्विंटल गाँजा, गाँजा तस्कर फरार

image

Jul 25, 2019

डब्बू ठाकुर- मुखबिर की सूचना पर कोटा पुलिस के टीम ने कोटा से आचानकमार रोड पर पटैता बैरियर के पास ओड़िसा से बोलेरो लेकर जा रहे सवारों का कोटा पुलिस ने पीछा किया। पुलिस को देख गाँजा तस्कर मौका से गाडी छोड़ कर जंगल में भाग खड़े हुए। जहाँ पुलिस की तलाशी में ओड़िसा का बोलेरो गाड़ी नंबर OR-10H1060 से दो क्विंटल गांजा को जब्त किया गया है।

पकड़े गये गांजे की कीमत गाड़ी सहित करीब 60 लाख रूपये

बता दें कि कोटा एसडीओपी अभिषेक सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओड़िशा की बोलेरो गाड़ी पासिंग नंबर में भारी मात्रा में गांजा परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस के टीम ने आचानकमार रोड स्थित पटैता बैरियर के पास बोलेरो का पीछा करते हुए रोका गया, जहाँ से गाँजा तस्कर गाड़ी छोड़ जंगल में घुस गए। जब पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें दो क्विंटल गांजा मिला। इसकी कीमत गाड़ी सहित करीब 60 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।