Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से वंचित हुईं गर्भवती महिलाएं

image

Jun 25, 2019

भूपेंद्र सिंह : देश में सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना संचालित है लेकिन छतीसगढ़ के पुसौर पंचायत में इस योजना का ही बंटाधार हो गया है। गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सहायता राशि दिलाने के लिए भी महिला बाल विकास विभाग के आंगन बाड़ी कार्यकर्ता रिश्वत लेने से नहीं हिचक रहे। 

रायगढ़ जिले के पुसौर जनपद पंचायत क्षेत्र में सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता प्रथम व द्वितीय संतान के जन्म पर देने का प्रावधान है। पिछले 2 वर्षों से पुसौर क्षेत्र के प्रथम गर्भवती महिलाओं के लिए 1643 फार्म भरने थे जिनमें 1368 का फार्म भरकर जमा किए गए थे। 275 गर्भवती महिलाओं के लिए उक्त योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्म इसलिए नही भरवाए गये, क्योंकि इन माताओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को रिश्वत नहीं दे पाए। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सौ रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक की मांग करते हैं।इस संबंध में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को भी जानकारी दी गई है,इनके द्वारा कोई कार्यवाही नही होने से आज कलेक्टर को ज्ञापन देकर गर्भवती माताओं को उनका हक दिलाने के लिए मांग की गई है।