Loading...
अभी-अभी:

दंतेवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर, पुलिस अधिकारियों ने की अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मांग

image

Aug 29, 2019

आशुतोष तिवारी : दंतेवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अधिसूचना जारी होने का बाद से नामांकन भरने की तैयारी भी हो चुकी है, हालाँकि अब तक किसी भी प्रमुख राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। दंतेवाड़ा विधानसभा को संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है और यही वजह है कि यहाँ सबसे प्रमुख प्राथमिकता जनप्रतिनिधि एवं चुनाव दल की सुरक्षा होती है।

जवान बरत रहे सतर्कता
चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों ने भी चुनाव आयोग से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मांग की है। इस सम्बन्ध में बस्तर आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले विधानसभा व् लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में सफलता मिली थी, हालाँकि लोकसभा में कुछ घटनाएं हुई थीं। पिछली घटनाओं को देखते हुए इस उपचुनाव में जवानों के द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान जनप्रतिनिधियों को विशेष तौर पर सुरक्षा दी जाएगी। 

अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती
दंतेवाड़ा के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए चुनाव आयोग से अतिरिक्त सुरक्षाबलों की मांग की गई है। वहीं उपचुनाव के सुरक्षा को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर आशवस्त है की चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होंगे तो बस्तर प्रवास में पहुंचे दंतेवाड़ा उपचुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने सुरक्षा के सवाल पर इसे सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए कहा की चुनाव प्रचार में भाजपा के कार्यकर्त्ता है। ऐसे में उनके सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी चुनाव आयोग व् सरकार की है।