Loading...
अभी-अभी:

स्वेच्छा से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें - मुख्यमंत्री बघेल

image

May 1, 2020

रायपुरः छत्तीसगढ़ राज्य के सभी अधिकारी-कर्मचारी संघों ने कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट की घड़ी में आगे आकर जरुरतमंदों की सहायता के लिए पिछले माह स्वेच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक दिन का वेतन दिया था। जबकि कई राज्यों में कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकारों ने अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन से अनिवार्य कटौती की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में जरुरतमंदों की सहायता के लिए पिछले माह की तरह स्वेच्छा से इस माह भी अपने वेतन से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें।

छत्तीसगढ़ में अब तक 17541 व्यक्तियों की सैम्पलिंग हुई है। वहीं कोरोना पॉजिटिव 4 मरीज अब प्रदेश में हैं। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य सर्विलेंस इकाई ने मंगलवार 30 अप्रैल शाम 5 बजे तक कोरोना के संबंध में स्थिति स्पष्ट की है। इनमें 16602 के परिणाम निगेटिव मिले हैं। वहीं 899 की जांच जारी है।