Loading...

रायगढ़ : नगर निगम में कांग्रेसी पार्षदों ने आयुक्त और महापौर के चेंबर के सामने नारेबाजी करते हुए दिया धरना

image

Jul 23, 2018

निशा मशीह : रायगढ़ नगर निगम में आज कांग्रेसी पार्षदों ने आयुक्त और महापौर के चेंबर के सामने नारेबाजी करते हुए धरना दिया और आरोप लगाया कि 6 महीने से आयुक्त एवं महापौर की मनमानी निगम क्षेत्र के सैकड़ो लोगों को निराश्रित पेंशन के अलावा अन्य सुविधाएं नही मिल रही है जिसके चलते शासन की योजनाओं का लाभ जिनको समय पर मिलना चाहिए उसका भी पालन नही हो पा रहा है महापौर ने अपनी मेयर इन कौंसिल के जरिए ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर न तो कोई बैठक बुलाई है और न ही कोई पहल की है।

6 महीने से भटक रहें हितग्राही

वही आयुक्त ने भी नियम होते हुए भी उसका पालन नही किया है जिसके चलते रायगढ़ नगर निगम के कई वार्डो में विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन जैसे कई हितग्राही 6 महीने से भटक रहें हैं इस संबंध में कांग्रेस पार्षद व निगम में नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि निराश्रित पेंशन जैसे गंभीर मुद्दों के अलावा कई हितग्राहियों को नियमानुसार जो फायदा निगम से होना चाहिए वह नही हो रहा है जबकि नियम है दो माह के बाद खुद आयुक्त नोटिस के जरिए हितग्राहिायें को फायदा पहुंचाए, लेकिन ऐसा हो नही रहा है।

दर दर भटकने पर मजबूर गरीब

उनका आरोप है कि महापौर ने मेयर इन कौंसिल की बैठक लेकर ऐसे मुद्दों पर हितग्राहियों के लिए फैसला तक नही किया है जबकि शासन की योजनाओं का तत्काल लाभ हितग्राहियों को मिलना चाहिए इस संबंध में महापौर को अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए वहीं आयुक्त को भी पद से बर्खास्त कर देना चाहिए दोनों ने अपने पदों पर बैठकर गरीब लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का न लाभ दे पा रहे बल्कि उन्हें दर दर भटकने पर मजबूर कर रहे है।