Loading...
अभी-अभी:

हाउसिंग बोर्ड खराब निर्माण करता है, जिम्मेदारी निगम क्यों लेः महापौर

image

Feb 9, 2018

रायपुर। हाउसिंग बोर्ड ने कबीरनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का जिम्मा रायपुर नगर निगम को सौंपने की बात कही है। जिस पर महापौर प्रमोद दुबे ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रमोद दुबे का कहना है कि हर बार हाउसिंग बोर्ड खराब निर्माण करता है, जिसके बाद इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को दे दी जाती है।

निगम को भार दिया जाना गलत...

उन्होंने आगे कहा डीडीनगर के बाद अब कबीरनगर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निगम को सौंपी जा रही है,जो पुरी तरह जर्जर हालात में है, ऐसे में निगम को इसका भार दिया जाना गलत है। हाउसिंग बोर्ड की कारगुजारियों के चलते यहां के नागरिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। नालियां क्षतिग्रस्त हो चुकी है,सीवरेज सुविधा बुरी तरह से ठप्प है, यहां का मुख्यमार्ग 13 साल पहले बनाया गया था, जो अब जर्जर हो चुका है।

रेरा में करेंगे शिकायत...

आवासीय भवन और टॉयलेट भी बुरी हालत में हैं। अब हाउसिंग बोर्ड इस कॉलोनी को नगर निगम के मत्थे जबरन मढ़ने में लगी है। डीडी नगर को भी जब निगम को सौंपा गया,वहां बुरी तरह से पीलिया फैला हुआ था,जिसके बाद निगम द्वारा भारी भरकम खर्च कर यहां की व्यवस्था सुधारी गई। विरोध से अगर बात नहीं बनती है, तो महापौर ने अधिकारियों के घर के सामने प्रदर्शन के साथ ही रेरा में शिकायत की बात कही है।