Oct 30, 2018
हेमंत शर्मा : बीजेपी ने पहले ही 72 विधानसभा सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी लेकिन उसके बाद बचे बारह सीटो की घोषणा के लिए काफी वक्त लगाना पड़ा। 12 में 11 प्रत्याशियों की कल रात घोषणा हुई है लेकिन एक बार फिर रायपुर उत्तर विधानसभा सीट को लेकर पेंच फसा हुआ नजर आ रहा है। 90 विधानसभा सीटों में 89 की घोषणा हो गयी है लेकिन रायपुर उत्तर को लेकर नाम संशय में है।
वहीं एक सीट में फसे पेंच को लेकर बीजेपी प्रवक्ता और रायपुर उत्तर सीट के प्रबल दावेदार माने जा रहे संजय श्रीवास्तव का कहना है कि, इसके कोई वजह नही है 89 सीटों पर प्रत्यशियों की घोषणा हो गयी हो तो उत्तर पर भी जल्द घोषणा हो जाएगी। कभी ऐसे समीकरण और फैक्टर रहते है जिसके कारण प्रत्याशी चयन में विलंब होता है जनता अदालत में जाते है तो अच्छा से अच्छा प्रत्याशी हो। कई बार सीट पर 2 से 3 प्रत्याशी होते है तो चयन करने में दिक्कत होती है। बीजेपी ने पहले डिक्लियर कर दिया है हमसे कांग्रेस काफी पीछे है एक सीट बची है उस पर भी जल्द निर्णय हो जाएगा। बता दें कि उत्तर के वर्तमान विधायक श्रीचंद सुन्दरानी के अलावा 3तीन से चार उम्मीदवार जिसको लेकर बीजेपी को मशक्कत करनी पड़ रही है।