Loading...
अभी-अभी:

कोरियाः विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई रैली, एड्स के प्रति किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

image

Dec 2, 2019

दिनेश कुमार द्विवेदी - विश्व एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है। पूरे विश्व के साथ-साथ कोरिया में भी एड्स दिवस मनाया गया, जिसमें जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में जिला अस्पताल टीम, स्कूली बच्चों व छात्राओं ने मिलकर शहर के बीचों बीच चौक चौराहे से रैली निकाली और एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार का कार्य किया।

महामारी से बचने के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल

बैकुण्ठपुर शहर के बीचों बीच रैली निकालर जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके रोकथाम के लिये कारगार उपाय की तख्ती में श्लोगन लिखकर संदेश दिया गया। एड्स के रोकथाम व नियंत्रण एड्स के इलाज परीक्षण एन्ट्रीरेट्रोवायराल थेरेपी आदि उपयोग करने का सलाह दिया गया। एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी से बचने के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है। सीएचएमओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि जिले में रैली के अलावा एड्स के जागरूकता के प्रति वाद-विवाद प्रतियोगी व बच्चों से खुलकर बाते करना आदि अन्य कारगार उपाय अपनाये जायेंगे।