Loading...
अभी-अभी:

छात्रा रामेश्वरी ध्रुव ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर की आत्महत्या

image

Nov 22, 2018

रोहित कश्यप : मुंगेली के जिला अस्पताल में उस वक्त मानवता तार-तार हो गई जब एक मृत छात्रा के परिजन मृतिका के पोस्टमार्टम के लिए घंटों रोते बिलखते भटकते रहे इसके बाद भी  पोस्टमार्टम नहीं हो सका। दरअसल मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पथरिया थाना क्षेत्र के खैरी निवासी 12वीं की छात्रा रामेश्वरी ध्रुव ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए पहले तो शव को पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। जहां डॉक्टरों की उपस्थिति नहीं होने की वजह से पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मगर  यहां भी अस्पताल प्रबंधन पहले तो महिला डॉक्टर मौजूद नहीं होने की वजह से पीएम करने से इंकार करते रहे और आखिर में परिजनों को घंटों इंतजार कराने के बाद पल्ला झाड़ते हुए कहा कि देर शाम पीएम नहीं हो सकता।

बता दें कि यह पहली मर्तबा नहीं है जब जिला अस्पताल में इस तरह की लापरवाही सामने आई हो इससे पहले भी यहां कई बार मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ चुकी है इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रबंधन पर नकेल कसने में असफल नजर आ रहा है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भारी आक्रोश जताया है। परिजनों का आरोप है कि करीब 3 बजे से पीएम के लिए भटकते रहे मगर अस्पताल के डॉक्टरों ने देर शाम हो जाने की बात कहकर पीएम करने से इंकार कर दिया। वहीं इस मामले में सीएमएचओ डॉ आनंद मांझी से बात की गई तो उन्होने मामले को संज्ञान में लेकर जांच में लेने की बात कही, बहरहाल मृतका के शव को रात भर मर्च्युरी में रखा गया।