Loading...
अभी-अभी:

टिकट नहीं मिलने की वजह से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रेणुका भगत लड़ रहीं चुनाव

image

Nov 14, 2018

जशपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी रेणुका भगत ने जनता कांग्रेस छ.ग. (जोगी) के जिलाध्यक्ष शशी भगत और बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शुभाष उंराव के खिलाफ सिटी कोतवाली जशपुर मे यह रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दोनो ने उसके जशपुर स्थित घर मे घुसकर हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी है। 

रेणुका भगत का आरोप है कि शशी भगत और शुभाष उंराव के द्वारा उसे हिदायत दी जा रही है कि विधानसभा क्षेत्र मे प्रचार प्रसार न करे। रेणुका भगत ने बताया कि वह बसपा की कार्यकर्ता है। टिकट नहीं मिलने की वजह से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ रही है। उसने यह भी बताया कि दोनो आरोपियो ने नाम वापस लेने के लिये भी दबाव बनाया था। मेरे द्वारा नाम वापस नहीं लेने से अब वे दोनो मेरे घर मे घुसकर  हथियार दिखाकर डराने धमकाने कि कोशिश कर रहे हैं ताकि मै डरकर अपने पक्ष मे चुनाव प्रचार न करूं।