Loading...
अभी-अभी:

कोरोना संक्रमण से लड़ने में जुटे चिकित्सा कर्मी दिन रात दे रहे अपनी सेवा

image

Apr 6, 2020

रायपुरः आज जिस तरह से पूरी दुनिया में कोरोना का संक्रमण फैला है, उससे लड़ने के लिये फ्रंट में खड़े हैं हमारे चिकित्सकगण व स्वास्थ्य कर्मी। इसमें की संदेह नहीं कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हमारे समाज को स्वस्थ रखने में चिकित्सा कर्मियों की भूमिका अहम है। चौबीसों घंटे, सातों दिन अविराम चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ सहित पूरा चिकित्सा अमला अपनी सेवाएं दे रहा है। परिजन और घर की चिंता के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मरीजों की सेवा में लगे चिकित्सा कर्मी यह संदेश दे रहे हैं कि सेवा ही परम कर्तव्य है।

सात माह की बच्ची की बच्ची के साथ निभा रही जिम्मेदारी एएनएम ज्योति

घर पर सात माह की बच्ची और क्षेत्र के सात क्वारंटाइन लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी एएनएम ज्योति निषाद निभा रही हैं। शहरी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र, बिरगांव, डेरा परा बिरगांव में पदस्थ ज्योति ने बताया कि क्षेत्र में सात लोग क्वारंटाइन किए गए हैं, जो मुंबई, गोरखपुर, पटना और अन्य प्रदेशों से आए हैं। इन लोगों का रुटीन चेकअप और आसपास के क्षेत्र में रह रहे 50 घरों के सर्वे कार्य का दायित्व भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसे दिया गया है। ज्योति ने बताया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित डेरापारा अपने आप में ही एक अलग पहचान रखता है। क्षेत्र में नशाखोरी और ट्रांसपोर्ट का एरिया होने के कारण यहां पर काम करना एक चुनौती है। यहां लोग अपनी मस्ती में मस्त है। स्वास्थ्य के प्रति उनकी जागरूकता भी बहुत कम है। रायपुर जिला अस्पताल कालीबाड़ी की स्टाफ नर्स रंजना चंद्राकर ने बताया कि वह अभी छह माह की गर्भवती है, बावजूद अपने काम को लेकर तत्पर हर दिन मरीजों की सेवा में लगी हुई है।