Loading...
अभी-अभी:

कोरियाः सरभोका गौठान का आकस्मिक निरीक्षण, कुछ लापरवाही को लेकर कलेक्टर हुये नाराज

image

Jan 16, 2020

कलेक्टर डोमन सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान मनेन्द्रगढ विकासखंड के सरभोका गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशुओं के लिए पैरा की उचित मात्रा में कलेक्शन नहीं हो पाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को पैरा कलेक्शन में प्रगति लाने तथा प्रत्येक दिन की रिपोर्ट फोटो समेत प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने गौठान में पानी के समुचित प्रबंध पर चर्चा करते हुए चेप कटर लगवाने तथा गौठान के समीप चारा के लिए किये गये आरक्षित जगह पर नेपियर घास लगवाने कहा।

गोबर की उपयोगिता, पशुओं के टीकाकरण पर भी ली जानकारी

इसके अतिरिक्त गौठान में आये पशुओं के गोबर को प्रत्येक दिन उठाने तथा वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए जल्द से जल्द उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये, ताकि ग्रामीणों को अतिरिक्त आय अर्जित हो सके। उन्होंने चरवाहा समिति तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मवेशियों को गोबर की उपयोगिता, पशुओं के टीकाकरण तथा वहां फलदार वृक्ष लगाने एवं गौठान में लगे वृक्षों की सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ आकाश छिकारा, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार आरपी चैहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।