Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः धवाईपुर रेत घाट में रेत रायल्टी में अधिक पैसा वसूल रही है ग्राम पंचायत

image

Mar 26, 2019

शशिकांत डिक्सेना- छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला का खनिज विभाग जहां अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही किए जाने पर हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन वहीं कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत धवईपुर  रेत रायल्टी पर अधिक पैसे वसूलने के लिए आजकल सुर्खियों में है। यहां रेत रॉयल्टी जहां डेढ़ सौ रुपए की पर्ची काटी जाती है लेकिन लिया जाता है उनसे 200 रुपये।

कोरबा जिला जहां अपनी खनिज संपदा के लिए पूरे भारत में जाना पहचाना जाता है। वहीं यहां पर अनेक प्रकार के उत्खनन कार्य किए जाते हैं। उन्हीं में से एक है रेत उत्खनन जो कोरबा जिले के सभी विकास खंडों में अधिक मात्रा में रेत उत्खनन किया जाता है। कोरबा जिले के खनिज विभाग जहां रेत के अवैध उत्खनन को लेकर हमेशा कार्यवाही करते नज़र आता है। लेकिन वहीं कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत धवईपुर का रेत घाट इस समय सुर्खियों में है। वजह यह है कि यहां पर रेत रॉयल्टी पर्चियों में दर्शाया जाता है 150 सौ रुपए लेकिन लिया जाता है 200 रूपये। आप देख सकते हैं इन रायल्टी की पर्चियों को जिस में साफ-साफ 150 अंकित किया गया है।

सरपंच पति से अधिकारी कर्मचारी भी खाते हैं खौफ

ट्रैक्टर चालकों का कहना है कि एक ग्राम पंचायत में इस तरह का कार्य किया जाना नहीं लगता है। यह अवैध कार्य खनिज विभाग की मिलीभगत से हो रहा है, इससे आप साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रेत घाट किस लिए सुर्खियों में है। जानकार लोग बताते हैं कि इस गोरखधंधे में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी संलिप्त हैं। जिनकी वजह से ट्रैक्टर चालकों को 50 रूपये अतिरिक्त मजबूरी वस देना पड़ता है। यहां के सरपंच पति की राजनीति पकड़ होने की वजह से शायद अधिकारी कर्मचारी भी इनसे खौफ खाते हैं। यही वजह है कि यहां के सरपंच पति की मनमानी इतनी है कि कोई भी इनके खिलाफ आवाज बुलंद करने की हिम्मत तक नहीं कर पाता। पिछले चार पंचवर्षीय चुनाव में विजय प्राप्त करने के बाद सरपंच पति साहब के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अपने ग्राम पंचायत में कुछ भी मनमानी करते रहते हैं। रेत घाट में कमीशन खोरी का यह मामला कई बार प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित किए जा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हो सकी है। अब देखने वाली बात होगी की खनिज संपदा की अफरातफरी करने वाला यह सरपंच पति ऐसे ही अपनी जेब गर्म करते रहेंगे या फिर इन पर कोई कार्यवाही होगी यह तो समय के गर्भ में छुपा है।