Loading...
अभी-अभी:

मरवाहीः दो लग्जरी वाहनों से भरी मात्रा में मप्र का अंग्रेजी शराब किया गया जब्त, आरोपी के से फरार

image

Jan 20, 2020

विप्लव गुप्ता - मरवाही पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, जिसमें पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर दो लग्जरी वाहनों से भरी मात्रा में मध्यप्रदेश का अंग्रेजी शराब जब्त किया है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए। जब्त शराब की मात्रा 2950 पाव है और कीमत एक लाख 47 हजार रुपए। फिलहाल पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर फरार शराब तस्कर की तलाश में जुट गई है। मरवाही पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में लगातार अंग्रेजी शराब लाया जा रहा है और आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए और यहां पर बेचने के लिए अंग्रेजी शराब तस्कर ला रहे हैं। जिसके बाद मरवाही पुलिस ने अपने मुखबिरों को एलर्ट कर रखा था।

मुखबिरों से सूचना मिलते ही पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी

मुखबिरों की जरिये देर रात सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप निकली है, जो छत्तीसगढ़ में खपाया जाएगा। जिसके बाद पुलिस टीम मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन की तलाश में लगे रहे। तभी अचानक एक कार वहां आई। पुलिस की घेराबन्दी देख भागने लगी, पर पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को पकड़ लिया। वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जेएच01 डीडी 8581 इग्निस कार से 14 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है। वहीं रात में गश्त के दौरान मुखबिरों से फिर एक संदिध वाहन की जानकारी पुलिस को मिली और उस वाहन को काफी दूर दौड़ाने के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। तलाशी के दौरान सीजी15 सीके 8600 आरिया कार से 45 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया गया, पर आरोपी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। दोनों ही मामलो में पुलिस को 59 पेटी मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 530 लीटर, कीमत 147500 रुपया जब्त किया है। पुलिस मामले में गाड़ी नबर के आधार से आरोपी तस्कर तक पहुंचने की बात कह रही है और मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।