Loading...
अभी-अभी:

CG/केंद्रीय और नवोदय विद्यालय की तर्ज पर राज्य में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरुआत

image

Jul 9, 2020

रोहित कश्यप : छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केंद्रीय और नवोदय विद्यालय की तर्ज पर राज्य में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरुआत करने जा रही है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले के मिशन स्कूल को नव निर्मित कर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में बदला जा रहा है।

अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिये 1 जून से होगा दाखिला
स्कूल में जो बच्चे अंग्रेजी माध्यम में पढ़ना चाहेंगे उन्हें अंग्रेजी में और जो बच्चे हिंदी माध्यम में पढ़ना चाहेंगे उन्हें हिंदी में पढ़ने के लिए सेक्शन बनाया जा रहा है। अंग्रजी माध्यम स्कूल के लिए 1 जून से दाखिला प्रारंभ हो चुका है और सभी कक्षाओं के लिए भी आवेदन आ चुके हैं। यही वजह है कि जिला शिक्षा जी.पी. भारद्वाज अधिकारी द्वारा रोजाना निर्माणाधीन कार्य का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिया जा रहा है।

अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से होगा प्रवेश
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई तक नव निर्माण भवन के कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा जो पुराने छात्र-छात्रायें हिंदी मीडियम में पढ़ रहे हैं। वह यथावत कक्षा बारहवीं तक हिंदी मीडियम में ही पढ़ेंगे। डीईओ का कहना है कि, अंग्रेजी माध्यम के लिए 700 से अधिक आवेदन आ चुके हैं जिसमें हर एक कक्षा में 40 - 40 छात्रों को लिया जाएगा। इसके साथ ही एक कक्षा में अधिक आवेदन आए हैं तो उसमें लॉटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।