Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल साल के पहले दिन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बस्तर

image

Jan 1, 2019

आशुतोष तिवारी - प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल साल के पहले ही दिन  अपने दो दिवसीय दौरे पर आज बस्तर पहुचे है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 1.30 बजे दंतेवाड़ा पहुचे जहाँ दन्तेश्वरी मंदिर पहुंचे माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की जिसके बाद हेलीकॉप्टर से जगदलपुर हवाई अड्डा पहुंचे जगदलपुर हवाईअड्डा में मुख्यमंत्री का स्वागत धूमधाम से किया गया साथ ही भूपेश बघेल को धान से तौला गया जिसके बाद जनता से रूबरू होने प्रदेश के मुखिया का रोड शो निकाला गया।

रोड शो में रहे ये लोग शामिल

इस रोड शो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री कवासी लकमा, मुख्यमंत्री सलाहकार वरिष्ट कोंग्रेसी राजेश तिवारी, जगदलपुर विधायक रेकचंद जैन, चित्रकोट विधायक दीपक बेज, बस्तर विधायक लखेस्वर बघेल समेत बस्तर कोंग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद थे, रोड शो में हजारों की संख्या में कोंग्रेसी व जनता अपने मुखिया का स्वागत करने पहुंचे थे। इस 2 किलोमीटर के रोड शो में लगभग 200 संग संघठन समाज व कर्मचारियों ने अपने   मुखिया का स्वागत किया।

दन्तेश्वरी मंदिर पहुंचे बघेल

जिसके बाद सी एम भूपेश बघेल जगदलपुर दन्तेश्वरी मंदिर पहुचे जहाँ मंदिर में माई दंतेष्वरी के दर्शन किये और आरती में शामिल होने के बाद मंदिर प्रांगण में जनसभा को संबोधित किया सीएम भूपेश बघेल ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने और कोंग्रेस को इतनी बड़ी जीत दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी जो लहर बस्तर से उठी वह सरगुजा में जाकर थमी है, कोई नहीं सोचा था कर्मचारी तो हमारे साथ थे ही पर अधिकारी सोचते कि रमन सिंह कैसे भी करके सरकार बना ही लेंगे।

भाजपा पर बघेल ने कसा तंज

कहां 15 साल सरकार चलाने वाले 15 सीट में सिमट गई, त्रिकोणीय चुनाव नहीं होता तो 3 सीटों में सिमट गई होती भाजपा, जिन्होंने जनता को धोखा दिया, जनता ने उनको धो डाला, राहुल गांधी जी ने यहीं से वादा किया था ऋण माफ करने का और हमने कर दिखाया अन्नदाता ने हमें भरपूर दिया है। अन्नदाता को देने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे ,देश के किसी राज्य में 2500 रुपए में धान नहीं खरीदा जाता, हम अपने किसानों से 2500 समर्थन मूल्य में धान लेंगे।

झीरम का बनेगा भव्य स्मारक

जब टाटा ने बस्तर को टाटा किया तो हमने भी फैसला किया कि उसे टाटा कर दो और किसान भाइयों को जमीन वापिस दिया जगदलपुर के महारानी अस्पताल में जो व्यवस्थाएं पहले थीं छः महीनों में वही स्थिति होनी चाहिए कलेक्टर को कह दिया है, बस्तर परिवहन संघ का ताला फिर से खुलेगा ,पर सभी को साथ मे लेकर चलें, मोनोपल्ली न चलाएं 25 मई 2013 के झीरम का ज़िक्र न करु तो यह सभा अधूरी हो जाएगी, हमारे बड़े नेता परिवर्तन की मशाल लेकर चले थे। पर झीरम घटना हो गई, जगदलपुर और घटनास्थल पर झीरम का भव्य स्मारक बनेगा।