Loading...
अभी-अभी:

वर्दीधारी बेगुनाहों पर ढ़ा रहे सितम, युवक की जमकर की पिटाई

image

Sep 30, 2018

शेख आलम - एक तरफ छत्तीसगढ़ शासन पुलिस की छवि बेहतर बनाने कोशिश में लगी है लाखो जतन कर रही है वहीँ कुछ वर्दी धारी बेगुनाहों पर सितम ढाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसा ही एक सनसनीखेज़ मामला पेश आया है धरमजयगढ़ कापू थाना क्षेत्र के सलका गाँव में जहाँ सुरेंद्र कुमार डनसेना नामक युवक को बेवजह कापू पुलिस के द्वारा बेदम पिटाई कर दी गई है 4 दिन पूर्व प्राथमिक स्कूल सलका में संचार क्रांति के तहत सरकारी मोबाइल वितरण के दौरान अपने सफाई कार्य में व्यस्त पीड़ित सुरेंद्र कुमार डनसेना को पुलिस पकड़कर मारते पीटते हुए कापु थाने ले आई और वहां भी उसकी बेदम पिटाई की।

पीड़ित ह्रदय रोगी है

पीड़ित कहता रहा आखिर मेरा कसूर क्या है लेकिन पुलिस एक न सुनी और दिनभर थाने में बैठाय रखा पीड़ित के परिजन थाने पहुंचकर छुड़ाने के लिए गुहार लगाते पुरे दिन थाना कैम्पस में बैठे रहे परिजनों के मुताबिक पीड़ित सुरेंद्र ह्रदय रोगी है कमज़ोर हो चूका है लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने रहम नहीं किया बल्कि उल्टा तैश में आकर पुलिसिया रौब झाड़ते हुए परिजनों को ये कह डाला की जाओ अपनी ज़मींन बेंचकर पैसे लाओ तब तुम्हारी फरियाद सुनेंगे और पीड़ित के खिलाफ जबरन धारा 151 लगा दिया किसी तरह गरीब दुखी परिजनों ने तहसील से देर शाम तक उसकी ज़मानत करवाई इस शर्मसार मामले के बाद पुरे क्षेत्र में कापू पुलिस की जमकर भर्तस्ना हो रही है।

पिड़ितों ने बताया पुरानी रंजिश का मामला

पीड़ितों के मुताबिक इस पुरे मामले में पुरानी रंजिश बताया है वहीं ग्राम सलका निवासी एक झोलाछाप डॉक्टर श्यामलाल डनसेना और उसका बेटा दोनों मिलकर पुलिस को चढ़ावा देकर ये सारा कृत्य करवाया है उनका कहना है इससे पहले भी हमारे खेत में फसल को नुक्सान करने के उद्देश्य से खेत में ज़हरीली दवा डाल चुका है और पुलिस है की हमारे ही परिवार पर पुलिसिया डंडा चला रही है।

पिड़ितों ने लगाये पुलिस पर जमकर आरोप

श्यामलाल की दबंगई के सामने कापू पुलिस बौनी नज़र आती है वजह शायद चांदी का जूता है जो इस दबंग झोला छाप के पास बहुत मात्रा में है। बहरहाल पीड़ितों के ज़हन में ये सवाल बार बार आ रहा है की पुलिस आखिर क्यों ऐसा रवैया अपना रही है अकारण मारपीट कर क्यों प्रताड़ित की है उनका कहना है हमें इसका न्याय चाहिए पुलिस की बर्बरता से हम आतंकित हैं अब देखने वाली बात होगी की  पुलिस के आला अधिकारी इस गंभीर मामले पर क्या कार्यवाही करते  है।