Loading...
अभी-अभी:

तख़तपुरः ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल कर  लोगों  से अपने खाते में डलवाते थे पैसे

image

Feb 21, 2019

अभिषेक सेमर- ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा मामला का हुआ खुलासा। पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर चला रही थी गैंग। ये फर्जी कॉल कर  लोगों  से अपने खाते में पैसे डलवाते थे। पुलिस ने इनके गैंग की एक सदस्य को गुना से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। महिला के बयान के अनुसार उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।

पल्सर जीतने का फर्जी कॉल था आया, खाते में जमा करवाये 208000 रूपये

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना निवासी राकेश खूंटे ने साल भर पूर्व थाने में  एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आया था। जिसमें 300000 और पल्सर जीतने की जानकारी दी गई थी। जीते गए इनाम को  प्राप्त करने के लिए कुछ रकम जमा करने की बात कही गई और उसे एक अकाउंट नंबर बताया गया। राकेश ने अलग-अलग दिनों में कुल मिलाकर बताये गए अकाउंट पर 208000 रुपए जमा करा दिए। इसके बाद जिस नंबर से राकेश के मोबाइल नंबर पर कॉल आया था वह नंबर बंद बताने लगा तो उसे ठगे जाने का एहसास हो गया। इस पर उसने जानकारी अपने परिजनों को दी और उनके साथ तखतपुर थाना पहुंचकर लिखित एफ आई आर कराया। पुलिस ने 27 फरवरी 2018 को मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और मोबाइल नंबर तथा बताए गए अकाउंट नंबर की विवेचना में लग गए।

साइबर सेल के साथ मिलकर पुलिस ने ली जानकारी

विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अकाउंट नंबर राघोगढ़, गुना के भारतीय स्टेट बैंक शाखा का है। इस पर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन में साइबर सेल के साथ मिलकर जानकारी निकालकर संबंधित खाताधारक की तस्दीक करा कर एक टीम गुना भेजा गया। जहां पर खाताधारक पूजा कुशवाहा पति रवि कुशवाहा उम्र 20 वर्ष, जो कि ग्राम रुठियाई बेरीखेड़ी थाना धन्नारा जिला गुना मध्य प्रदेश की रहने वाली का होना पाया गया। पुलिस ने संबंधित खाताधारक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि 2 साल पहले उसकी शादी हो चुकी है। लेकिन शादी से पूर्व उसके खाते के एटीएम और पासवर्ड उसके पूर्व प्रेमी के पास थे। प्रेमी ने उसे लालच दिया था कि फर्जी कॉल करने से जो भी पैसे मिलेंगे उसे आधा-आधा बांट लिया करेंगे। अपराध की स्वीकारोक्ति के पश्चात पूजा कुशवाहा को गिरफ्त में लेकर तखतपुर थाने लाया गया और पंजीबद्ध मामले में आईपीसी की धारा 420 के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने पूजा के पूर्व प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है और बहुत जल्द ही उसके भी पकड़े जाने की बात कही है।