Loading...
अभी-अभी:

नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रही रस्साकशी आज खत्म, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बने धरमलाल कौशिक

image

Jan 4, 2019

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रही रस्साकशी शुक्रवार को समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष और विधायक धर्मलाल कौशिक को राज्य की विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष के लिए धरमलाल कौशिक का नाम खुद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आगे बढ़ाया था इससे पहले नेता प्रतिपक्ष के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नाम पर भी चर्चा चल रही थी लेकिन विरोध के चलते धरमलाल कौशिक का नाम निर्धारित किया गया।

भाजपा कार्यालय में विधायकों की बैठक

काफी बैठकों और चर्चाओं के बाद भी जब भाजपा किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई तो शुक्रवार को दिल्ली से आए पर्यवेक्षक थावरचंद गहलोत और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने भाजपा कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक की इस बैठक में रमन सिंह, ननकीराम कंवर, शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर सहित 15 विधायक उपस्थित थे इस मीटिंग में धरमलाल कौशिक के नाम पर सब सहमत हो गए जिसके बाद थावरचंद गहलोत और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में धरमलाल कौशिक के नाम का ऐलान कर दिया।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने की प्रेसवार्ता

वहीं नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद धरमलाल कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी के अनुसार हम प्रदेश की जनता की समस्याओं को सरकार के सामने रखेंगे वहीं विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा है कि संगठन नेता प्रतिपक्ष के रूप में एक नाम चाहता था, जिसके बाद सभी विधायकों की सहमति से धरमलाल कौशिक जी को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है।