Loading...
अभी-अभी:

हजारों की लागत से बनी टंकी साल भर में टूटी, निर्माणकार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

image

Jan 5, 2019

शेख़ आलम-धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्रामपंचायत बायसी के मेंढरमार मोहल्ले में 75000 रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। टंकी को बने बामुश्किल साल भर ही हुआ था, और टंकी साल भर के भीतर ही भरभरा कर गिर गयी। इतनी जल्दी टंकी का टूट जाना उसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता की स्थिति को तो साफ़ बयाँ कर ही रहा है साथ ही संबंधित अधिकारियों की कारगुजारी को भी दर्शा रहा है।

पंचायतमद से बनी थी टंकी

टंकी पंचायतमद से निर्मित हुयी थी। टंकी के एक साल के भीतर तहस नहस होकर जमीन से मिल जाने पर भी गाँव के सरपंच धरम साय को कोई परवाह नहीं है। इससे साफ जाहिर रहा है कि पंचायत की राशि से बनी पानी टंकी की राशि का बंदरबाट हुआ है। गाँववासियों के लिए पेयजल एवं निस्तारी के लिए बनाई गयी पानी की टंकी के टूट जाने से गांववासी टूटे पाइप से निकल रहे पानी से नहाने को मजबूर है।

जनप्रतिनिधियों ने अपनी जेबें भरी

गांववासियों की माने तो सरपंच-सचिव द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया गया है। तभी तो साल भर के भीतर टंकी टूटकर ज़मीन में मिल गयी है।इसमें जनप्रतिनिधियो ने अपनी जेब भरी है। मोहल्ले में तीन पानी की टंकी का निर्माण हुआ था, जिसमे से एक टूटकर ढह गयी है और दो टंकी टूटने की स्थिति में है। इसमें गाँव के सरपंच धराम साय का कहना है कि जो पानी की टंकी टूटी है वो गलती से पुराने कुँए के पास बन गयी थी, इसीलिए वह टंकी धंसकर टूट गयी  है। सरपंच ने गांववासियों से वादा किया था कि वे पंचायत मद से टंकी की रिपेयरिंग करवा देंगे, लेकिन इस बात को कई माह गुजर गए लेकिन सुधार नहीं हुआ।