Apr 27, 2024
नक्सलियों का अतंक : कंग्रेस नेता की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल.
Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों का अतंक इस हद तक बड़ गया है कि नक्सलियों ने सरेआम कंग्रेस नेता की हत्या कर दी, बता दें कंग्रेस नेता मतदान को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे थे जिसके चलते नक्सलियों का टारगेट बने हुए थे.
लोगों ने बनाया था जनपद-सदस्य
दंतेवाड़ा जिले के गांव पोटली मिर्चीपारा में बीते शुक्रवार को नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य और कांग्रेस के नेता जोगा पोडियामी की बेरहमी से हत्या कर दी, घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है, वहीं इलाके में दहशत का माहौल है,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची, जहां परिजनों से घटना की जानकारी ली, बता दें मृतक जोगा पोडियामी कई वर्षों से कांग्रेस में कार्य कर रहे थे, इन्हीं कार्यों की वजह से वहां की जनता ने उन्हें जनपद सदस्य भी बनाया दिया था, लेकिन क्षेत्र के लोगों को मतदान और अन्य कार्यो के लिए जागरूक किये जाने के कारण नक्सलियों के टारगेट पर भी चल रहे थे, शुक्रवार की रात करीब 20 से अधिक नक्सली जोगा पोडियामी के निवास पर पहुंचे और घर से बाहर ला कर नक्सलियों ने बेरहमी से जोगा पोडियामी की हत्या कर दी.
नक्सलियों ने दी थी धमकी
सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने उन्हें विधानसभा चुनाव और अब लोकसभा चुनाव से दूरी बनाए रखने की धमकी दी थी, लेकिन इस सब के बाद भी जोगा पोडियामी क्षेत्र के लोगों को मतदान करने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे थे, इसी बात पर नक्सलियों ने बीती रात को जोगा पोडियामी के घर में जाकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
