Loading...
अभी-अभी:

तीरथगढ़ जलप्रपात से मिला व्यक्ति का शव, 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

image

Dec 11, 2018

आशुतोष तिवारी - जगदलपुर के तीरथगढ़ जलप्रपात से गिरे व्यक्ति का शव अंडर वाटर कैमरे की मदद से मिल गया है मृतक की पहचान 50 वर्षीय आनंद राव के रूप में की गई है जो आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम का निवासी था जानकरी के मुताबिक आज सुबह विशाखापटनम से 25 सदस्यीय दल तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने पहुंचा हुआ था इसी दौरान नहाते हुए आनंद राव नामक व्यक्ति तीरथगढ़ के जलप्रपात में  गिर गया जलकुंड गहरा होने की वज़ह से मृतक का शव पत्थर के बीच फंसा हुआ था जिसके बाद नगर सेना के गोताखोर की टीम ने अंडर वाटर कैमरे की मदद से 5 घण्टो तक कड़ी मशक्कत करने के बाद शव को आखिरकार बाहर निकाल लिया।

पोस्ट मार्टम के लिए भेजा शव

फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है गौरतलब है कि तीरथगढ़ में लगातार हो रहे हादसों से प्रशासन सबक नही ले रहा है जलप्रपात में सुरक्षा के नाम पर एक भी स्पॉट गार्ड की तैनाती नही की गई है जिसके चलते बड़ी संख्या में यहाँ पहुचंने वाले पर्यटक प्रपात स्थल के जानकारी के अभाव हादसे का शिकार हो रहे है कुछ महीने पहले भी एक दंपति सेल्फी लेने के चक्कर मे 100 फीट उचांई से गिरकर हादसे का शिकार हुए थे। हालांकि उन्हें बचा लिया गया लेकिन प्रशासन ईन हादसो के लिए बिल्कुल गंभीर होता नजर नही आ रहा।