Loading...
अभी-अभी:

दुर्गा पंडाल से गायब हुए बच्चे का शव खेत में मिला, गावों में दहशत का माहौल

image

Oct 15, 2018

गोपाल कृष्ण नायक - खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम आमपाली दुर्गा पंडाल से गायब हुए बच्चे का शव आज सुबह आमपाली गांव के खेत में सदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई, और देखते ही देखते घटना स्थल पर  पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना पाकर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

25 हजार रूपए की मांग की गई थी

बता दें कि इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम आमपाली में रहने वाले अमृतलाल डनसेना का 9 वर्षीय  पुत्र योगेश प्रकाश डनसेना जो कि सोड़का स्कूल में अध्ययनरत है।  बीती रात योगेश गांव के दुर्गा पंडाल से अचानक लापता हो गया था। काफी खोजबीन करेन के बावजूद लापता बालक का कहीं कोई पता नही चलने पर परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस में दी थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बालक के खोजबीन करने क्राईम ब्रांच व खरसिया पुलिस की टीम को रात में ही निर्देश दे दिऐ गऐ थे। बताया जाता है कि बालक के परिजन को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन करके बालक के अपहरण होनें की जानकारी देते हुए 25 हजार रूपए की मांग की गई थी। इस बीच आज सुबह आमपाली गांव के खेत में लापता बालक का शव मिलने से  क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

दरअसल शव मिलने की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई और देखते मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद  जांच पंचनामा की कार्यवाही कर रही है। पुलिस के अनुसार जिस तरह लापता बालक का शव मिला है उस आधार पर पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है। लापता बालक के परिजनों का किसी से आपसी दुश्मनी होगी या फिर किसी व्यक्ति के द्वारा फिरौती के लिए बालक का अपहरण किया गया होगा और पकडे जाने के डर से उसने बालक को मौत का घाट उतारा हो। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि बालक के लापता होनें की जानकारी कल परिजनों के द्वारा खरसिया थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी थी।

पुलिस की युवक से पूछताछ जारी

इसी दौरान लापता बालक के पिता को एक अज्ञात नंबर से फोन आया और बालक के अपहरण होनें की जानकारी देते हुए 25 हजार रूपए की मांग की गई थी। पुलिस के द्वारा जिस नंबर से फोन आया था उसे ट्रेस करने पर पता चला कि जिस नंबर से बालक के पिता को फोन आया था  वह शिव कुमार प्रजापति के नाम से है जो कि कुछ समय पहले उनका पड़ोसी हुआ करता था। उसके ही द्वारा बालक का अपहरण किया गया था और उसके दिशा निर्देश पर आज लापता बालक का शव मिला। नर बलि ,फिरौती के लिए हत्या या कुछ और है।बहरहाल इस मामले से जुड़े युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है।