Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी

image

Oct 15, 2018

विकास सिंह सोलंकी - शहर में भले ही नगर निगम द्वारा 540 एमएलडी पानी लाने का दावा किया जा रहा है लेकिन इन दिनों हालात यह है कि शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है इसके चलते लोगों को दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है यूं कहने को तो इंदौर स्वच्छता में देश में नंबर वन है वहीं स्मार्ट सिटी के रूप में भी इंदौर को जाना जाता है। लेकिन नगर निगम का दावा कितना सही है यह इस बात से ही समझा जा सकता है कि शहर के कई क्षेत्रों में अभी भी समुचित पेयजल व्यवस्था नहीं है।

बोरिंग के पानी पर हैं निर्भर

बता दें कि पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है कई कालोनियों और शहर के मध्य क्षेत्र में अभी भी लोग बोरिंग के पानी पर ही निर्भर है। शहर के नयापुरा क्षेत्र में नर्मदा पेयजल की आपूर्ति समुचित नहीं होने के चलते लोगों ने यहां से गुजरने वाली नर्मदा लाइन का वाल खोलकर अपनी की वैकल्पिक व्यवस्था पानी की व्यवस्था खुद ही कर ली है। और यह व्यवस्था पिछले कई वर्षों से लगातार जारी है। क्षेत्र के लोग बताते हैं कि इस वॉल से बहने वाले पानी को खींचने के लिए सैकड़ों परिवारों ने स्थाई रूप से अपनी मोटरें यहां लगा रखी है जिससे उन्हें जरूरत के मुताबिक पानी मिल जाता है ।

लोगों का कहना है कि नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारी कई बार क्षेत्र की जल समस्या देख कर गए हैं और इस वॉल के लीकेज को भी देखा है लेकिन ना उन्होंने पेयजल समस्या हल करने की ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही इस वाल को कभी सुधारने कोई आया।