Loading...
अभी-अभी:

शिविर में होना था समस्याओं का निराकरण, बीजेपी कार्यकताओं का लगा जमावाड़ा

image

Mar 30, 2018

लोक सुराज अभियान 2018 के अंतिम चरण में जिले के पांच विकासखंडों के 30 स्थानों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आमजनों की समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। किन्तु मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बंजी में समाधान शिविर में लोगों को अलग ही नजारा देखने को मिला। इस शासकीय आयोजन में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लिए कार्यक्रम स्थल में काफी संख्या में आ पहुंचे वहीं मंच पर भी ऐसा लग रहा था कि यह आयोजन जिला प्रशासन कोरिया का नहीं वरन भारतीय जनता पार्टी कोरिया द्वारा आयोजित कोई शिविर है। 

बता दें कि मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बंजी में लोक सुराज अभियान के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में ग्राम पंचायत बौरीडांड, चनवारीडांड, बंजी, बुंदेली, पाराडोल, तेंन्दूडांड, नारायणपुर व छिपछिपी के ग्रामीणों को शामिल होने की सूचना दी गई थी। शिविर में काफी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं पहुंचे भी थे। शिविर जिला प्रशासन कोरिया द्वारा आयोजित था। लेकिन यहां जिस प्रकार से भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लहरा रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि यहां भाजपा पार्टी का कोई कार्यक्रम चल रहा है। 

दरअसल जिस स्थल पर लोक सुराज अभियान के तहत समाधान शिविर आयोजित था उसी गांव में मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल जनसंपर्क रैली कर रहे थे। जनसंपर्क के बाद विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीधे ढोल नगाड़े के साथ शिविर स्थल में आ पहुंचे। 
जहां शिविर आयोजित था वहां मुख्य रूप से प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बैठना था लेकिन मंच पर भाजपा के कई पदाधिकारी जमे बैठे थे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब यह आयोजन पूरी तरह से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित था तो मंच पर कौन बैठेगा कौन नहीं यह कौन तय करेगा। 

इधर अचानक ढोल नगाड़े के साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के पहुंचने से शिविर कुछ देर के लिए बाधित हो गया। ग्रामीण परेशान होते रहे। लेकिन इससे पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई फर्क नहीं पड़ा। हैरतवाली बात तो यह है कि इन्हें ऐसा करने से कोई रोक भी नहीं रहा था। इस बारे में जब हमने जिले के आलाधिकारियों से उनका पक्ष जानना चाहा तो अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए।