Loading...
अभी-अभी:

युवक कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओ पर हुई पुलिस की कार्रवाई पर की कड़ी निंदा

image

Jun 14, 2018

युवक कांग्रेस ने नेताओ और कार्यकर्ताओ पर हुई पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है इसको लेकर युवक कांग्रेस प्रेस कांफ्रेंस की है जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुबोध हरितवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी के दौरे के पहले  युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करने की घोषणा नहीं की थी जिसके बाद भी भिलाई दुर्ग से कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है वो भी उनके साथ बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की गई है।

परिजनों के साथ की गई मारपीट

कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पुलिस अचानक कार्यकर्ताओं को घर से उठाकर ले गई वो भी ऐसे जगह ले गई जहां किसी को भी इसकी खबर नहीं थी प्रदेश के कई जगहों से गिरफ्तारी की गई कार्यकर्ताओं और नेताओं के परिजनों को गिरफ्तार किया गया उनके साथ मारपीट तक की गई दमनकारी नीति अपनाई गई इसकी युवक कांग्रेस कड़ी निंदा करती है उन्होंने ये भी कहा कि प्रदर्शन को लेकर घोषणा नहीं की गई तो ऐसी कार्रवाई की गई यदि हम प्रदर्शन की घोषणा कर देते तो उनकी हत्या तक कर दी जाती।

सड़कों पर मोदी गो बैक का नारा लिखा गया

रायपुर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा को गिरफ्तार कर शहर से बाहर ले जाया गया पुलिस की इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है इस तरह की कार्रवाई अगली बार बर्दास्त नहीं की जाएगी अगली बार पूरा विरोध किया जाएगा साथ ही इस कार्रवाई के विरोध में युवक कांग्रेस पूरे प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी बता दें कि कल कई मुद्दों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर मोदी गो बैक का नारा लिख दिया था जिसके बाद कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।