Loading...
अभी-अभी:

किसान अपनी ज़मीन बहने की चिंता में वहीं ठेकेदार पर अधिकारियों की मेहरबानी

image

Apr 28, 2018

धमतरी में ठेकेदारों पर अधिकारियों की मेहरबानी करना एक किसान को भारी पड़ रहा है वही ठेकेदार के लापरवाही और अधिकारियों की मेहरबानी से किसान को अपनी जमीन बाढ़ में बहने का डर सता रहा है।

मामला धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के देवपुर गांव का है यहां मारूति हैरिटेज कंपनी द्वारा देवपुर से बोधसेमरा तक 600 मीटर पुल निर्माण किया जा रहा है पुल के करीब लगे खेतों को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए टो-वाल निर्माण किया जाना था लेकिन विभाग के आदेश बावजूद टो-वाल निर्माण नही किया गया, बल्कि उल्टा ही ठेकेदारों ने विभाग को टो-वाल निर्माण हो जाने की झूठी जानकारी दे दी।

हद तो तब हो गई जब बिना जांच किए ही अधिकारियों ने ठेकेदार को टो-वाल निर्माण का पेमेंट भी कर दिया दरअसल पुल की एंबेसमेंट के करीब देवपुर के रहने वाले किसान धरमूराम का खेत है जिसने खेत को बाढ़ के पानी से बचाने टो-वाल निर्माण की मांग की थी जिस पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना रायपुर के उच्च अधिकारियों द्वारा टो-वाल निर्माण का आदेश भी दिया गया।

बाद इसके स्थानीय अधिकारियों ने ठेकेदार को टो-वाल निर्माण के लिए लिखित में आदेश भी भेजा लेकिन ठेकेदार की ओर से टो-वाल निर्माण हो जाने की झूठी जानकारी विभाग को दे दी गई  वही हद तो तब हो गई जब निरीक्षण बगैर ही अधिकारियों ने ठेकेदार को पेमेंट कर दिया।

जबकि किसान के खेत में टो-वाल का निर्माण अब तक शुरू नहीं हुआ है ऐसे में विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर अब सवाल उठने शुरू हो गए है तो वही ठेकेदार पर इस मेहरबानी से किसान काफी आहत है।

वही किसान अपनी जमीन बहने की चिंता में डूबा है किसान के पुत्र की माने तो टो-वाल बनाने की मांग पिछले साल से वे लगातार कर रहे है लेकिन निर्माण हो जाने के संबंध में उनके पास विभाग से कई बार लेटर आ चुका है जबकि निर्माण हुआ ही नही है और अधिकारी टो-वाल बनाने का महज आश्वासन देते है उनका कहना है कि यदि टो-वाल का निर्माण बारिश के पहले नहीं हुआ तो उनके 2 एकड़ खेत बाढ़ में बह जाएगा बहरहाल किसान के पुत्र ने जिला प्रशासन से इस मामले की शिकायत की है तो वही प्रशासन ने जांच करने सहित गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।