Loading...
अभी-अभी:

UPSC EXAM 2018: दुरिशेट्टी अनुदीप ने किया टॉप परीक्षा परिणाम घोषित

image

Apr 28, 2018

संघ लोक सेवा आयोग ने 2017 में सिविल सर्विसेज परीक्षा और 2018 में इंटरव्यू के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है इस परीक्षा में टॉप करने वाले है हैदराबाद के दुरिशेट्टी अनुदीप जिन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है।

वहीं दूसरे नंबर पर जिनका नाम रहा है वो है अनु कुमारी और सचिन गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस बार यह परीक्षा पास करने वालों में कुल 990 नाम हैं।

आपकों बतादें की यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाले दुरिशेट्टी अनुदीप की साल 2013 में यूपीएससी परीक्षा में 790वीं रैंक थी और वह अभी भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं।

पिछले साल कर्नाटक की नंदिनी केआर ने टॉप किया था। बता दें कि सिविल सर्विसेस एग्जाम यूपीएससी द्वारा तीन चरणों प्रारंभिक,  मेन और इंटरव्यू में संचालित करता है। इस एग्जाम के जरिए आईएएस, आईएफएस और आईपीएस चुने जाते हैं।