Loading...
अभी-अभी:

राजिम और बिन्द्रानवागढ विधानसभा में बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा बना कांग्रेस के गले की फांस

image

Aug 6, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद जिले की राजिम और बिन्द्रानवागढ दोनो विधानसभा में बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा कांग्रेस के लिए गले की फांस बन गया है, पिछले चुनाव में पार्टी ने दोनो विधानसभाओं से बाहरी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था और दोनो ही सीटों से करारी हार का मुंह देखना पडा था।

बिन्द्रानवागढ सीट से जहां कांग्रेस को 32 हजार की हार हुई थी वहीं कभी पूर्व मुख्यमंत्री पं. श्यामाचरण शुक्ल और उनके परिवार की परांपरागत सीट रही राजिम भी हाथ से निकल गयी थी, इस बार फिर चुनाव नजदीक आते ही बाहरी और स्थानीय का मुद्दा दोनों विधानसभाओं में जोर पकडने लगा है।

राजीम विधानसभा से इस बार 7 स्थानीय उम्मीदवारो ने और बिन्द्रानवागढ से 8 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है, टिकट के स्थानीय उम्मीदवारों का दावा है कि इस बार भी यदि पार्टी ने बाहरी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा तो चुनाव परिणाम पार्टी के वितरीत आ सकते है, हालांकि गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने इस बार कार्यकर्ताओं की मंशानुरुप टिकट वितरण करने की बात कहकर स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आशा की नयी किरण जगाई है।