Loading...
अभी-अभी:

अंतागढ़ विधानसभा की एकमात्र महिला प्रत्याशी ने सभी दलों के प्रत्याशियों की उड़ाई नींद

image

Nov 1, 2018

मिथुन मंडल - कांकेर जिले का हाईप्रोफाइल सीट माने जाने वाले अंतागढ़ विधानसभा सीट अब शुर्खियो में है यहाँ कई सालों से भाजपा का पकड़ मजबूत माने जाने वाला सीट अब लड़खड़ा गया, यहाँ कांग्रेस और बीजेपी की घमासान टक्कर चलने वाला विधानसभा में कवर्धा जिले से विवाह होकर आई सुनीता धुर्वे मण्डल बंगाली परिवार की बहू बन कर आई और पहले साल में सरपंच चुनाव लड़ी जहा बंगबन्धुओ द्वारा दूसरी जाती से आई महिला का खुल कर स्वागत किया गया। सरपंच चुनाव में जबरदस्त वोट से जीत दर्ज की।

वहीं इस बार भारतीय पंचायत पार्टी से अब सीधे विधानसभा में बंगबन्धुओ द्वारा खड़ा किया गया जो कि पखांजुर क्षेत्र में बंग समाज के लोग ज्यादा है। जिस वजह से बंग समाज के लोगो का ध्यान खुद के खड़े किए प्रत्याशी पर ज्यादा देखने को मिल रहा है, वही शिक्षा, रोजगार, और स्वस्थ की सुविधा 15 साल में नही सुधारी जिस वजह से स्थानीय लोगो का आदिवासी समाज का भी रूझान स्थानीय प्रत्याशी पर ज्यादा देखने को मिल रहा है।

यही वजह है भाजपा ने अपने विधायक का टिकट काट कर कांकेर लोकसभा के सांसद को अंतागढ़ विधानसभा से लड़ाने का फ़ैसला किया ऐसा लोगो का कहना है, इसी तरह इस क्षेत्र में अब तक कांग्रेस की कोई पकड़ देखी नही जा रही है, यहाँ महिला प्रत्याशी सुनीता धुर्वे मंडल के साथ भाजपा के विक्रम उसेंडी के साथ चुनाव माना जा रहा है।