Jan 17, 2019
आशीष तिवारी : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जीत की जिम्मेदारी हारे हुए मंत्रियों को दे दी है इसके लिए प्रमुख से रूप से तीन मंत्रियों को बतौर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी के तौर पर ये जिम्मेदारी मिली है। इसमें 11 लोकसभा को भाजपा ने 3 क्लस्टर में बांटे हैं और इन तीन क्लस्टर के प्रभारी बनाए गए हैं पूर्व मंत्री केदार कश्यप, राजेश मूणत और अमर अग्रवाल। बता दे कि विधानसभा चुनाव में तीनों ही मंत्रियों को कांग्रेस से पहली बार विधायक बने युवा चेहरों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन भाजपा विधानसभा नहीं जीत पाने वाले पूर्व मंत्रियों को अब लोकसभा जिताने की जिम्मेदारी दे दी। बस्तर और कांकेर लोकसभा के प्रभारी पूर्व मंत्री केदार कश्यप बनाए गए हैं वहीं रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और महासमुंद के प्रभारी पूर्व मंत्री राजेश मूणत बनाए गए हैं जबकि बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा के प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बनाए गए हैं।
प्रभारी और संयोजक भी तय-
भाजपा ने प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों पर प्रभारी, संयोजक और सहसंयोजक की नियुक्ति कर दी है। प्रत्येक सीट पर स्थानीयता और पुराने विधायकों को महत्व दिया गया है। राजनांदगांव में पूर्व सीएम रमन सिंह के करीबी पूर्व मंत्री राजेश मूणत और महापौर मधुसूदन यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये है भाजपा के प्रभारी और संयोजक
रायपुर- प्रभारी अशोक शर्मा, संयोजक बृजमोहन अग्रवाल
राजनांदगांव- प्रभारी राजेश मूणत, संयोजक मधुसूदन यादव
दुर्ग- प्रभारी संतोष पांडेय, संयोजक प्रहलाद रजक
बिलासपुर- प्रभारी नारायण चंदेल, संयोजक अमर अग्रवाल
महासमुंद- प्रभारी अशोक बजाज, संयोजक अजय चंद्राकर
जांजगीर चांपा- प्रभारी गौरीशंकर, संयोजक लीलाधर सुल्तानिया
रायगढ़- भूपेंद्र सवन्नी, संयोजक कृष्णकुमार राय, राजेश शर्मा
कोरबा- शिवरतन शर्मा, संयोजक लखनलाल देवांगन
कांकेर- प्रभारी खूमचंद पारख, संयोजक विक्रम उसेंडी
बस्तर- प्रभारी सुनील सोनी, संयोजक केदार कश्यप
सरगुजा- रामप्रताप सिंह, संयोजक भीमसेन अग्रवाल, सह संयोजक अनुराग सिंहदेव