Loading...
अभी-अभी:

मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला, झाड़ियों के बीच फेकी नवजात बच्ची

image

May 15, 2018

महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के सुईनारा गांव में आज मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां गांव बाड़ी में झाड़ियों के बीच एक नवजात को रोते हुए पाया गया नवजात की पहचान एक बच्ची के रूप में हुई है जिसका जन्म बीती रात को होना बताया जा रहा है जिसे जन्म के बाद झाड़ियों के बीच फेंककर कोई अज्ञात भाग निकले है।

झाड़ियों के बीच नवजात शिशु के मिलने की खबर के बाद गांव के साथ-साथ, आस-पास के क्षेत्र में तरह-तरह की बातें हो रही है नवजात को बागबाहरा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसे शिशु गहन चिकित्सा वार्ड में रखा गया है।

आपको बता दें कि आज सुबह बुंदेली चौकी के सुईनारा निवासी केशव चंद्राकर के बाड़ी में कुछ बच्चों को किसी के रोने की आवाज सुनाई दी पास जाकर देखने पर पता चला की वहां एक नवजात शिशु पड़ा है जिसकी सूचना बच्चों ने आस-पास के बड़े बुजुर्गों को दी गई।

जिसके बाद गांव के कोटवार ने मामले की जानकारी पुलिस को देकर शिशु को उपचार के लिए बागबाहरा अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया शिशु के शरीर पर कई चोट के निशान थे जो उसे झाड़ियों के बीच फेंकने के कारण लगे है जिला अस्पताल के सर्जन शिशु को समय से पहले डिलीवरी होने के कारण पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं होना बता रहे है जिसके चलते फिलहाल शिशु को गहन चिकित्सा वार्ड में रखा गया है।