Loading...
अभी-अभी:

तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत एक की हालत नाजुक

image

Oct 8, 2018

धीरज दुबे - कोरबा में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कटघोरा-पसान मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को रौंद दिया  ट्रेलर की चपेट में आकर कार खिलौनों की तरह पिचक गई जिसके कारण कार में सवार लोग उसमें दब गए। कटर की मदद से अंदर फसे लोगों को बाहर निकाला गया।  हद्रय विदारक  दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई  वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे उपचार के लिए पेण्ड्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने चक्काजाम कर दिया  मौके पर पहुंची प्रशासन पुलिस द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया गया।

ट्रलर कार को घसीटते हुए कई मीटर तक ले गया

बता दें कि घटना पसान थाना क्षेत्र के  ग्राम तिलाइडांड मोड़ के पास रविवार की  सुबह हुई।  जटगा के रास्ते कार क्रमांक सीजी-10 एफ 4071 में तीन ग्रामीण जटगा निवासी कोमल दास, प्यारेलाल और  शंकर चतुर्वेदी पेंड्रा  की ओर जा रहे थे। जटगा से करीब 20 किलोमीटर दूर पसान रोड में ग्राम तिलाईडांड के पास विपरित दिशा से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एएम 5088 ने कार को टक्कर मार दिया। आमने-सामने हुई टक्कर के बाद

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

दरअसल दुर्घटना में कोमल दास और प्यारेलाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कटर की मदद से वाहन को काटकर निकाले गए शंकर चतुर्वेदी की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे पेण्ड्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंचकर  आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर चक्काजाम कर यातायात बाधित कर दिया था  कई घंटे तक घटनास्थल पर गहमा-गहमी बनी रही।  

चालक और हेल्पर फरार

मामले में पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पसान पीएचसी के भेज दिया पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। घटना के बाद से ट्रेलर चालक और हेल्पर फरार है। प्रशासन ने तात्कालिक 25 हजार रूपये की सहायता राशि  दोनों मृतक के परिजनो को दी है।