Loading...
अभी-अभी:

पर्यावरण सवांरने के लिए लगाए गए पौधोरोपण को देखने के लिए आंध्रप्रदेश सरकार के द्वारा भेजी गई टीम पहुंची रायगढ़

image

Jul 24, 2018

निशा मशीह - छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पर्यावरण सवांरने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंडरीपानी व जुर्डा में लगाए गए पौधोरापण को देखने के लिए आंध्रप्रदेश सरकार के द्वारा भेजी गई टीम आज रायगढ़ पहुंची और इस टीम ने दोनों जगह में लगाए गए पौधों का निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन की इस पहल पर जमकर तारीफ की साथ ही साथ इस बात को माना की रायगढ़ जिले में पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए मनरेगा के द्वारा लगाए गए पौधों से क्षेत्र और अधिक हरियाली से लहराएगा।

मात्र दो एकड़ में डेढ़ लाख से अधिक पौधे लगाए गए

विभिन्न प्राजातियों के अलावा फलो के भी हैं और इसके लिए जिला पंचायत ने पहल करते हुए सरंक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया है आंध्र प्रदेश से रायगढ़ पहुंची इस टीम ने दोनों जगह पौधा रोपण देखने के बाद इस प्रक्रिया को आंध्रप्रदेश में भी दोहराने की बात कही साथ ही साथ उनका कहना है कि इस प्रकार से पौधे लगाने की नई प्रक्रिया से न केवल पौधों का सरंक्षण हो सकेगा बल्कि क्षेत्र में हरियाली भी आएगी।

पौधो को बड़े होने के बाद मिलेगा लाभ

वहीं जिला पंचायत की सीईओ ने बताया कि मनरेगा के तहत लगाए गए इन पौधों को नए तरीके से लगाया गया है साथ ही साथ इनकों बचाए रखने के लिए भी आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा रखी गई है और अलग-अलग प्राजातियों के पौधे लगाने के पीछे यह मंशा है कि बड़े होने के बाद इनका लाभ मिल सके।